पूर्णिया: जिले के बायसी प्रखंड में बीती रात एक मोबाइल दुकान का सटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दुकान से 8 लाख रुपये का माल साफ कर दिया है. पुलिस में दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक घटना में शामिल शातिर चोर 6 लाख के मोबाइल समेत करीब 78 हजार रुपये कैश की चोरी कर फरार हो गए.
चोरों ने दुकान में रखे हैंडसेट पर किया हाथ साफ
इस घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आज सुबह दुकान के आसपास के दुकानदारों ने उन्हें फोन कर दुकान का लॉक टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पहुंचे और सटर उठाया तो दुकान का रैक खाली मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.