बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना, कॉपी मूल्यांकन का किया बहिष्कार

पूर्णिया में माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों ने थाना चौक पर धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ से लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट दिखाई दे रहे हैं.

Secondary teachers union protest in purnea
माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

By

Published : Feb 26, 2020, 4:08 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 8:17 AM IST

पूर्णिया:समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों ने थाना चौक पर धरना दिया. इस दौरान धरने पर बैठे शिक्षकों ने आज से शुरु हो रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया.

मांग पर अड़े शिक्षक
बता दें समान काम के बदले समान वेतन सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर पहले ही प्राथमिक शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं अब माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल पर जाने से शिक्षा महकमा भारी फजीहत से जूझ रहा है. अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ से लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट दिखाई दे रहे हैं. लिहाजा मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड मुख्यालयों में ये शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने की महाबोधि मंदिर में पूजा, बोले- भारत से हमारा खून का रिश्ता

सभी माध्यमिक स्कूलों में तालाबंदी
इस मामले पर प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन, नियमित शिक्षकों के समान सेवाशर्त और सेवाकाल को नियमित करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने बहुत पहले अपनी बात सरकार के सामने रखी थी. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद माध्यमिक शिक्षक संघ को मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ा. जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में तालाबंदी कर माध्यमिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

Last Updated : Feb 26, 2020, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details