पूर्णिया:समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों ने थाना चौक पर धरना दिया. इस दौरान धरने पर बैठे शिक्षकों ने आज से शुरु हो रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया.
मांग पर अड़े शिक्षक
बता दें समान काम के बदले समान वेतन सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर पहले ही प्राथमिक शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं अब माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल पर जाने से शिक्षा महकमा भारी फजीहत से जूझ रहा है. अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ से लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट दिखाई दे रहे हैं. लिहाजा मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड मुख्यालयों में ये शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं.