बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 2 बुरी तरह जख्मी, एक की हालत नाजुक - सदर अस्पताल

पूर्णिया के मीरगंज थाना के पास एक स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

purnia
purnia

By

Published : Feb 9, 2020, 9:33 PM IST

पूर्णियाः जिले के मीरगंज थाना के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर
घटना की जानकारी देते हुए घायल के परिजन ने बताया कि वसीद और आदर्श मीरगंज थाना के वहेलिया स्थान के पास बाइक लगा किसी से बातचीत कर रहे थे. उसी समय पूर्णिया से धमदाहा की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने सीधी खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वशीद और आदर्श बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

घायलों का चल रहा है इलाज
वहीं, घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक की स्थिति नाजुक है. सिटी स्कैन और एक्स-रे रिपोर्ट के बाद ये बताया जाएगा कि घायल वशीद को बेहतर इलाज के लिए कहां भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details