बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: स्कूल वैन के ड्राइवर ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - School van driver molests girl student

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला (School van driver molests girl student) सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पूर्णिया में स्कूली छात्रा ने छेड़खानी
पूर्णिया में स्कूली छात्रा ने छेड़खानी

By

Published : Feb 6, 2023, 6:12 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है. छात्रा ने स्कूल वैन के ड्राइवर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया (driver molests girl student in Purnea) है. छात्रा के परिवार वालों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सौंपने से पहले ड्राइवर की पिटाई भी की.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: छात्रा से छेड़खानी का आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार

छात्रा के साथ ड्राइवर ने की छेड़खानी: घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि छात्रा पूर्णिया के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. उसे रोज घर से स्कूल ले जाने के लिए गाड़ी आती थी. वहीं, गाड़ी ड्राइवर की निगाहें इसके प्रति गंदी थी. वह रोज किसी न किसी बहाने उसके साथ गंदी हरकतें करता था. हद तो तब पार हो गई, जब वह गाड़ी के अंदर छात्रा के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा. जिसका छात्रा ने विरोध किया. जिसके बाद वह घर पर आकर ड्राइवर की करतूत बताई.

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार: पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन जैसे ही गाड़ी का ड्राइव छात्रा को स्कूल ले जाने के लिए गाड़ी लेकर आया, उन लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने पुलिस को ड्राइवर को कड़ी सजा देने की बात कही है. गनीमत रही की समय रहते छात्रा ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details