बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: टेस्ट में फेल होने पर 5वीं के छात्र को घंटों कमरे में रखा बंद, चाइल्ड लाइन ने निकाला बाहर - पूर्णिया में चाइल्ड लाइन ने बचाई बच्चे की जान

बच्चे के टेस्ट में फेल होने पर मास्टटर साहब को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने छात्र को स्कूल में ही घंटो बंद कर दिया. बाद में जब ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने पुलसि को सूचना दी. काफी हो हंगामे के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया.

पूर्णिया के एक विद्यालय में छात्र को किया बंद
पूर्णिया के एक विद्यालय में छात्र को किया बंद

By

Published : Mar 13, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 12:42 PM IST

पूर्णिया के एक विद्यालय में छात्र को किया बंद

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक निजी विद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल टेस्ट में फेल हो जाने पर 5वीं कक्षा के एक छात्र को स्कूल के निदेशक ने घंटों कमरे में बंद रखा. कमरे में बंद छात्र स्कूल के डायरेक्टर के आगे गुहार लगाता रहा, लेकिन स्कूल निदेशक ने उसकी एक न सुनी. जब स्कूल के कमरे में बंद बच्चे के रोने बिलखने की आवाज सुनी तो ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े और बच्चे को कमरे में बंद पाया. बाद में पुलिस और चाइल्ड लाइन की मदद से उसे छोड़ाया गया.

ये भी पढ़ेंःPurnea News: तीन घरों की दीवार को तोड़ता हुआ पलट गया बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

टेस्ट परीक्षा में फेल हो गया था बच्चाःदरअसल ग्रामीणों ने बच्चे को कमरे में बंद पाकर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद छात्र को बंद कमरे के अंदर से निकाला गया. पूरा मामला कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के हजारीबाग इलाके में स्थित नॉलेज पब्लिक स्कूल का है. वहीं, कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले छात्र का नाम नितेश कुमार बताया जा रहा है. स्कूल के निदेशक नीरज आनंद पर आरोप लगाते हुए छात्र नितेश ने बताया कि वह विद्यालय में आयोजित टेस्ट परीक्षा में फेल हो गया था, जिसके बाद स्कूल के निदेशक ने उसे घंटो स्कूल के अंदर बंद रखा. इस दौरान वे रोते बिलखते रहा, मगर उसकी एक नहीं सुनी गई.

"स्कूल में एक टेस्ट हुआ था उसमें हम फेल हो गए थे, तब नीरज सर ने मुझे कमरे में बंद कर दिया. हम बोलते रह गए लेकिन मेरी कोई बात नहीं सुनी और कमरे में बंद करके रखा"-नितेश कुमार, छात्र

पुलिस और चाइल्ड लाइन ने की मददः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के कमरे से बच्चे की रोने की तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वे स्कूल के उस कमरे की ओर दौड़े. बंद कमरे में छात्र को रोता हुआ पाया. इसकी सूचना उन्होंने फौरन स्थानीय पुलिस और चाइल्ड लाइन को दी. इधर सूचना पाकर पहुंचे बच्चे का पिता मांगन राम व मां पिंकी देवी ने स्कूल के निदेशक को बुलाकर अपने बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची चाइल्ड लाइन के समन्वयक जय कृष्ण गुरुंग ने स्कूल निदेशक से एकरारनामा बनवाया.

"स्कूल से बच्चे की आवाज सुनकर हमलोग स्कूल के उस कमरे की ओर दौड़े. जहां से आवाज रही थी. तो देखा कोई बच्चा अंदर बंद है. तब इसकी ,सूचना पुलिस को पुलिस और चाइल्ड लाइन की मदद से उसे बाहर निकाला गया"-स्थानीय ग्रामीण

Last Updated : Mar 13, 2023, 12:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details