बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें LIVE VIDEO: कुछ इस तरह सेकेंड में भरभराकर गिरी स्कूल की बिल्डिंगें - l building collapses in a few seconds

मंझरिया गांव में स्कूल का भवन भवन गंडक की कटाव के भेट चढ़ गया और देखते ही देखते दो मंजिला स्कूल भवन पानी में भरभरा कर गिर गया. वहीं, ज्ञानडोभ पंचायत से लगे सीमलवाड़ी नगरा टोला में कटाव की चपेट में आने से एक सरकारी विद्यालय देखते ही देखते महज कछ ही सेकेंड के भीतर काल के गाल में समा गया.

School building collapses
School building collapses

By

Published : Sep 15, 2020, 8:32 PM IST

गोपालगंज: जिले में गंडक का कहर लगातार जारी है. नदी के जल स्तर में कमी आने से जमीन का कटाव तेज हो गया है. इस कटाव की वजह से गोपालगंज में एक के बाद एक सरकारी भवन नदी में विलीन होते जा रहे हैं.

देखें LIVE VIDEO

सदर प्रखंड के मंझरिया मिडिल गांव में स्कूल के पास कई दिनों से कटाव हो रहा था. इसके बाद मंगलवार को स्कूल का भवन गंडक की कटाव के भेट चढ़ गया और देखते ही देखते महज कुछ सेकंड के अंदर ही यह आलीशान दो मंजिला स्कूल भवन पानी में भरभरा कर गिर गया.

देखें LIVE VIDEO

वहीं, पूर्णिया में महज दो दिनों के भीतर कटाव से मची तबाही की दूसरी डरावनी तस्वीर सामने आई है. जहां कटाव की चपेट में आने से एक सरकारी विद्यालय देखते ही देखते महज कछ ही सेकेंड के भीतर काल के गाल में समा गया. मंगलवार देर दोपहर आई तबाही की यह लाइव तस्वीर अमौर प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत से लगे सीमलवाड़ी नगरा टोला से सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details