बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA का विरोध करने वालों पर संजय जायसवाल ने साधा निशाना, बोले- जनता सिखाएगी सबक

बीजेपी नेता संजय जयासवाल ने कहा कि देश की जनता जानती है कि इस बिल के बहाने बीजेपी को बदनाम किया जा रहा है. ऐसे लोगों को जनता आने वाले चुनावों में जरूर सबक सिखाएगी.

sanjay Jaiswal
sanjay Jaiswal

By

Published : Dec 18, 2019, 2:04 PM IST

पूर्णिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कन्हैया कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनावों में करारी शिकस्त झेलने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग देश को बांटने की कोशिश न करे, वरना चुनाव नजदीक है. बिल पर सियासी रोटियां सेकने वालों को जनता सजा सुनाने में देरी नहीं करेगी.

'जनता को गुमराह करने की कोशिश'
दरअसल, पूर्णिया में नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी की प्रमंडल स्तरीय बैठक बुलाई गई थी. इसमें शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयासवाल भी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी को अल्पसंख्यकों का दुश्मन बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की साजिश में वे कभी कामयाब नहीं होंगे.

जय जयासवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

जनता सिखाएगी सबक
बीजेपी नेता संजय जयासवाल ने कहा कि देश की जनता जानती है कि इस बिल के बहाने बीजेपी को बदनाम किया जा रहा है. ऐसे लोगों को जनता आने वाले चुनावों में जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बिल का मकसद अल्पसंख्यकों के खिलाफ होते आ रहे अत्याचारों को रोकना है, न की किसी को देश से हटाना.

ये रहे मौजूद
इस बैठक में कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और दिलीप जयसवाल, सदर विधायक विजय खेमका, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, जिला पार्षद अध्यक्ष कांति देवी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details