पूर्णिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कन्हैया कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनावों में करारी शिकस्त झेलने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग देश को बांटने की कोशिश न करे, वरना चुनाव नजदीक है. बिल पर सियासी रोटियां सेकने वालों को जनता सजा सुनाने में देरी नहीं करेगी.
'जनता को गुमराह करने की कोशिश'
दरअसल, पूर्णिया में नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी की प्रमंडल स्तरीय बैठक बुलाई गई थी. इसमें शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयासवाल भी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी को अल्पसंख्यकों का दुश्मन बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की साजिश में वे कभी कामयाब नहीं होंगे.