पूर्णिया: शहर के रामबाग से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 3 किमी के दायरे को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में जिला प्रशासन का सैनेटाइजिंग अभियान शुरू हो गया है. निगमकर्मी एपिक सेंटर रामबाग सहित 3 किलोमीटर रेडियस के हर एक घर और दुकानों को सैनेटाइज करने में डटे हैं. इसके साथ ही कंटेंमेंट जोन में ब्लीचिंग पाउडर और सोडियम हाइपोक्लोराईड का भी नियमित तौर पर छिड़काव किया जा रहा है.
कोरोना मुक्त हो रहे कन्टेनमेंट जोन
कुछ ऐसा ही नजारा एपिक सेंटर के 5 किलोमीटर के बफर जोन में दिखाई दे रहा है. निगम व दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां बफर जोन को सैनेटाइज कर रही हैं. नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक कंटेंमेंट जोन और बफर जोन को मिलाकर निगम और जिला प्रशासन की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों को ऐसे डेंजर जोन को सिक्योर बनाने में लगाया गया है. इन इलाकों में रोजाना सैनेटाइजिंग का काम जारी है.