पूर्णिया: जिले में एक बार फिर से ईटीवी भीरत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत की ओर से खबर दिखाए जाने के बाद से इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. बीते दिनों सीएम की ओर से किए जा रहे सैनिटाइजेशन कार्य को देखते हुए ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम दोनों हरकत में आई.
ईटीवी भारत की खबर का असर, वार्डों में दोबारा शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य - ईटीवी भारत
पूर्णिया में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सीए की ओर से किया जा रहा सैनिटाइजेशन कार्य को देखते हुए निगम को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ. साथ ही इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू किया गया.
दरअसल बीते 24 और 25 अप्रैल को ईटीवी भारत ने 5 वार्डों की सफाई से जुड़ी एक खबर दिखई थी. जिसमें चार्टड अकाउंटटेंट राजीव श्रीवास्तव निगम की तंगी से आकर खुद सैनिटाइजेशन पर निकल पड़े थे. सीएम राजीव उप मेयर की इलाकों का सैनिटाइजेशन कर रहे थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद निगम की ओर से कार्य में तेजी आना शुरू हुआ. खुद उप मेयर विभा कुमारी ने अपने निजी कोष से सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया.
गली-कूचों में भी हो रहा सैनिटाइजेशन
उप मेयर विभा कुमारी के कार्यकर्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के पूरी तरह सफाए के लिए उप मेयर विभा कुमारी की ओर से चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई घर, गली या नाली सैनिटाइज होने से न रह जाए. लिहाजा बारी-बारी से हर एक को सैनिटाइज किया जा रहा है.