पूर्णिया:बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. पूर्णिया जिला में इस बार केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के छात्रों का दबदबा रहा. यहां के छात्र समदर्शी दर्पण जिला के टॉपर बने (Samdarshi darpan district topper in Purnea) है. उसे परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कुमारी माही को 475 अंक प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा
इंजीनियर बनाना चाहता है समदर्शी: जिला टॉपर समदर्शी दर्पण ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने दादा रामचरित्र पोद्दार को श्रेय दिया है, जो सेवानिवृत्त शिक्षक है. छात्र ने कहा कि उनके मार्गदर्शन के बदौलत ही इतने अंक प्राप्त हुए है. समदर्शी ने बताया कि आगे वह इंजीनीयर बनाना चाहता है. जबकि जिला की सेकंड टॉपर कुमारी माही ने इस सफलता का श्रेय केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के सेवा निवृत्त शिक्षक उपेंद्र प्रसाद दास और दादा रामचंद्र चौधरी को दिया है. छात्र ने कहा कि वह पढ़लिख कर एडवोकेट बनाना चाहती है.