पूर्णियाः जिले के सदर अस्पताल कर्मियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर अस्पताल कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो सभी कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. इससे पहले भी अस्पताल कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर सिविल सर्जन का घेराव किया था.
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
सदर अस्पताल कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन के मामले पर अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. सोमवार को सिविल सर्जन ने दरने पर बैठे कर्मियों से पांच दिन का समय मांगा है.