पूर्णिया:रुपौली प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर परिसर में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत संघ का संगठनात्मक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने की. बैठक में रूपौली अंचल के सभी दफादार, चौकीदार उपस्थित थे.
पूर्णिया: रुपौली अंचल इकाई के चौकीदार-दफादार संघ का गठन, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन - Organizational meeting of Bihar State Dafadar Chowkidar Panchayat Union
जिले के अंचल इकाई रुपौली में चौकीदार-दफादार संघ का गठन हुआ है. जिसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव काचय न किया गया. इस बैठक में जिला से संघ के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
चौकीदार संघ की बैठक आयोजित
बैठक में रुपौली अंचल दफादार-चौकीदार पंचायत संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का गठन संगठन की मजबूती के लिए किया गया है. संगठनात्मक पदों के सम्बंध में जिला मंत्री पप्पू कुमार दास ने बताया कि रुपौली अंचल के दफादार, चौकीदार ने सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन किया.
सर्वसम्मति से चयनित हुए लोग
जिसमें अरविंद कुमार पासवान को अध्यक्ष, धनिक लाल पासवान को उपाध्यक्ष, परमानंद पासवान को सचिव और विजय कुमार पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही, बैठक में रामवृक्ष पासवान को अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया है.