पूर्णिया: दूसरे राज्यों से लौटकर लगातार श्रमिक और छात्र अपने राज्य व जिले पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है. सेंटर में उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था है. बड़हरा कोठी प्रखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्वॉरेंटाइन सेंटर में घटिया खाने को लेकर प्रवासियों का हंगामा दिखाया गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में घटिया खाने को लेकर बवाल, भागते अंचलाधिकारी का वीडियो वायरल - श्यामा हाई स्कूल भटोत्तर
पूर्णिया में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था की बात सामने आई है. वहीं, एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़हरा कोठी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में घटिया खाना को लेकर मजदूरों का हंगामा दिखाया गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप
वहीं, समूची घटना बड़हरा कोठी प्रखंड के श्यामा हाई स्कूल भटोत्तर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लोगों को जब खाना खराब लगा तो श्रमिक पहले विनम्र तरीके से अपनी बात रखने मौके पर मौजूद अफसर के पास पहुंचे. लेकिन ड्यूटी दे रहे अफसरों ने इनकी बात अनसुनी कर दी. इसके बाद प्रवासी मजदूर आक्रोशित हो उठे और जमकर बवाल काटा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बड़हरा कोठी अंचलाधिकारी मामले को मैनेज करने पहुंचे.
मौके से फरार हुए अंचलाधिकारी
इस घटना में देखते ही देखते प्रवासियों का आक्रोश और आक्रांत हो गया. कुछ ही देर में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तोड़फोड़ मच गई, जिसके बाद मामले को हाथ से निकलता देख अंचलाधिकारी मौके से भाग खड़े हुए. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद नाराज प्रवासी मजदूर सीओ को घेरकर खाना खिलाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक खाने के अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर कुव्यवस्था को लेकर भी मजदूर खासे नाराज थे.