पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में एक महिला डॉक्टर ने बुधवार को स्पष्टीकरण पूछे जाने पर जमकर हंगामा (Ruckus In Purnea Hospital Superintendent Office) किया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि अधीक्षक कार्यालय में पुलिल बल को बुलाना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ राकेश रमन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. आदेश के बाद भी जांच में शामिल नहीं होने पर महिला डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसको लेकर अधीक्षक कार्यालय में हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल ने परिजनों से ऐंठे 3.80 लाख, मरीज की मौत के बाद बवाल
तमिलनाडु से जुड़े रेप पीड़िता का होनी थी मेडिकल जांचः अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में एक लड़की के साथ कुछ दबंग लोगों ने रेप किया था. हाई प्रोफाइल मामले में तमिलनाडु से एक पुलिस अधिकारी ने पूर्णिया एसपी दया शंकर (Purnia SP Daya Shankar) से फोन कर पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जांच कराने की मांग की थी. पूर्णिया एसपी दया शंकर ने मामले में स्वयं फोन कर अस्पताल अधीक्षक विजय कुमार (Hospital Superintendent Vijay kumar) को फोन कर अविलंब मेडिकल जांच कराने को कहा था. हाई प्रोफाइल मामले में अस्पताल अधीक्षक ने तीन सदस्यीय महिला डाक्टंरो की टीम को जांच के लिए आदेश दिया. दो महिला डॉक्टरों ने जांच में हिस्सा नहीं लिया.
कैसे बढ़ा विवादःअस्पताल अधीक्षक की ओर से जारी आदेश को बाद दो महिला डॉक्टर- डॉ. अपर्णा डे और शिव प्रिया ने जांच में हिस्सा नहीं लिया. इस पर अधीक्षक ने दोनों महिला डॉक्टरों ने स्पष्टीकरण का पत्र जारी कर दिया. इसी पर महिला डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में जमकर हंगामा किया. अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में स्पष्टीकरण के मामले पर हंगामा हो रहा था. इसी बीच महिला डॉ अपर्णा डे अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल से विवाद को रिकार्ड करने लगी. आरोप है कि अधीक्षक ने मोबाइल से वीडियो रिकार्ड करने से मना किया और मोबाइल भी छीन लिया. इस पर महिला डॉ अपर्णा डे ने जमकर हंगामा किया.