पूर्णियाःबिहार में दलालों के झांसे में आकर निजी अस्पतालों में लोगों के लुट जाने का मामला नया नहीं है. पूर्णिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दलालों के चक्कर में पड़कर न केवल मरीज के परिजनों कंगाल हो गए बल्कि मरीज को भी जान से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल (Ruckus in Purnia Hospital) काटा.
इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने अरवल में कराया Covid Test! जानें पूरा मामला
मामला सदर थाना क्षेत्र के कप्तानपाड़ा खुशकीबाग स्थित जीवन निधि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की लापरवाही से जुड़ा है. यहां डॉक्टरों की लापरवाही (Patient Died Due To Doctor Negligence In Purnea) के कारण मरीज की जान चली गई. दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के नया पट्टी बिस्टोरिया निवासी शंभू राम की पत्नी 35 वर्षीय कल्पना देवी के पेट में गुरुवार की रात अचानक दर्द होने लगा. फिर उल्टी भी शुरू हो गई. इसके बाद परिजनों ने महिला को खेल लाइन बाजार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया.
वहां, महिला का इलाज चल ही रहा था कि एक दलाल ने मरीज की स्थिति गंभीर और जान को खतरा बताकर दूसरे अस्पताल में इलाज करवाने का झांसा परिजनों को दिया. इसके बाद उस दलाल ने अस्पताल से मरीज को एंबुलेंस से जीवन निधि मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ले आया और आईसीयू में भर्ती करा दिया.