पूर्णिया:कोरोना महामारी से निबटने के लिए सरकार ने जरूरतमंदों के बीच राशन आवंटन के निर्देश जारी किए हैं. लेकिन जिले में सरकार के आदेश को ताक पर रखकर लाभुकों के बीच सड़े चावलों के वितरण का मामला सामने आया है. प्रशासन से बेखौफ डीलरों की मनमानी का मामला धमदाहा प्रखंड का है. वहीं, मामले पर प्रशासन की ओर से तात्कालिक कार्रवाई न होता देख नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने धमदाहा एसडीओ आवास के बाहर धरने पर बैठकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
लाभुकों के बीच सड़े चावल का वितरण
जानकारी के मुताबिक धमदाहा मध्य पंचायत के डीलर फिरोज आलम ने पंचायत के सभी ग्रामीणों के बीच चावल का वितरण किया. जब घर पहुंचकर ग्रामीणों ने चावल देखा तो वो चावल सड़ा हुआ निकला. इस बाबत नाराज ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर जब सभी डीलर के पास गए तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गए. जिसकी शिकायत लेकर वे सभी धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडेय के कार्यालय गए. लेकिन एसडीओ वहां से नदारद दिखाई दिए.