बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: दूसरे के दाह संस्कार में गए शख्स के साथ अनहोनी, हादसे में गई जान

बिहार के पूर्णिया में अनहोनी के चलते एक शख्स की मौत हो गई. मृत शख्स किसी के दाह संस्कार में श्मशान घाट गया हुआ था. लेकिन उसे पता नहीं था कि वहीं मौत उसका भी इंतजार कर रही थी. एक अनहोनी हुई और हो गई मौत..पढ़ें पूरी खबर-

Road Accident in Purnea
Road Accident in Purnea

By

Published : Apr 27, 2023, 2:11 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला जानकीनगर थाना क्षेत्र के तेतराही गांव का है. जहां दाह संस्कार में शमशान घाट गए एक व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आ कर मर गया. मृतक तेतराही गांव का ही रहने वाला था. हादसा तब हुआ जब खड़े ट्रैक्टर में गलती से चाबी लगी हुई ही छूट गई. ये शख्स उसी ट्रैक्टर के सामने से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर पर बैठे बच्चों ने चाबी घुमा दी और ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और उसके ऊपर चढ़ गया. हादसे में पृथ्वी राम बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Jamui News : जमुई में भीषण सड़क हादसा, बेटे के सामने जिंदा जला ड्राइवर पिता.. देखें VIDEO

ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत: मृतक पृथ्वी राम एक व्यक्ति के दाह संस्कार में गया हुआ था. वहां धूप ज्यादा थी तो वो ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठा हुआ था. ट्रैक्टर बैक गेयर में था. ड्राइवर सीट पर कुछ बच्चे बैठे हुए थे. ड्राइवर गलती से चाबी ट्रैक्टर में ही लगी हुई छोड़ आया था. बच्चों ने जैसे ही ट्रैक्टर की चाबी ऐंठी ट्रैक्टर स्टार्ट होकर पीछे निकल पड़ा. ट्रैक्टर का पहिया उसके कमर पर चढ़ गया. जिससे उसके रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई. थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया.

दाह संस्कार में गये शख्स की मौत: इस घटना में ड्राइवर की गलती बताते हुए परिवार का रो रोकर बुरा हालत है. परिजनों ने कहा कि ड्राइवर की थोड़ी सी लापरवाही के चलते पृथ्वी राम की मौत हुई है. दाह संस्कार के दौरान दूसरी मौत होने से गांव में और भी मातम पसर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details