पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died in Road Accident in Purnea) हो गई. जिले के बी कोठी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक अपनी बहन से मिलकर बिहारीगंज से अपने घर मझुआ गांव लौट रहा था. सड़क हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
सड़क हादसा में युवक की मौत:मृतक के परिजनों ने बताया कि, कृष्णा अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव से बाइक से अपने दोस्त के साथ, बहन से मिलने पूर्णिया के बी कोठी थाना के बिहारीगंज गांव गया हुआ था. बहन से मिलकर वह अपने दोस्त के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था, जैसे ही पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कृष्णा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.