बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक - बिहार न्यूज

पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Purnea) एक बार फिर देखने को मिला है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जख्मी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Mar 31, 2022, 3:48 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died in Road Accident in Purnea) हो गई. जिले के बी कोठी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक अपनी बहन से मिलकर बिहारीगंज से अपने घर मझुआ गांव लौट रहा था. सड़क हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत

सड़क हादसा में युवक की मौत:मृतक के परिजनों ने बताया कि, कृष्णा अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव से बाइक से अपने दोस्त के साथ, बहन से मिलने पूर्णिया के बी कोठी थाना के बिहारीगंज गांव गया हुआ था. बहन से मिलकर वह अपने दोस्त के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था, जैसे ही पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कृष्णा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में कृष्णा का दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया है. जिसका इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक कृष्णा को एक 3 माह की बेटी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

ये भी पढ़ें-NH-722 पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, 1 अन्य घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details