पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत (2 Person Died In Purnea) हो गयी. वहीं हादसे के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पहला हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत रानीपतरा इलाके में हुआ, दूसरा हादसा रोटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णियाः एक ही परिवार के 3 लोगों की अर्थी एक साथ उठेगी, गांव में मातम
रानीपतरा में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौतःपूर्णिया मुफस्सिल थाना के रानीपतरा क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके से पुलिस ने लोगों की मदद से उसे घायल अवस्था में पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में घायल की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रानीपतरा निवासी राजकुमार प्रजा के रूप में की गयी है.
राजकुमार के परिजनों ने बताया कि राजकुमार सब्जी खरीद कर रानीपतरा बाजार से घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी.