पूर्णियाः जिले में बायसी और बनमनखी थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत (2 Person Died In Road Accident in Purnea) हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दोनों हादसों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत
पहली घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के डिग्गी पुल एनएच-31 के पास की है. दालकोला बायसी पहुंचने के बाद ऑटो से उतरकर युवक सड़क पार कर रहा था, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय जावेद आलम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.