बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत - बिहार न्यूज

पूर्णिया में 2 सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Road Accident In Purnea
Road Accident In Purnea

By

Published : Mar 10, 2022, 3:06 PM IST

पूर्णियाः जिले में बायसी और बनमनखी थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत (2 Person Died In Road Accident in Purnea) हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दोनों हादसों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत

पहली घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के डिग्गी पुल एनएच-31 के पास की है. दालकोला बायसी पहुंचने के बाद ऑटो से उतरकर युवक सड़क पार कर रहा था, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय जावेद आलम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.


वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास की है. बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्णिया के महादेवपुर पंचायत निवासी झड़ी लाल मंडल के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दोस्तों ने पहले यूट्यूबर जावेद की कर दी हत्या.. फिर घटना को दे दिया सड़क हादसे का रूप

ये भी पढ़ें-Blast In Gopalganj: DM, SP और DIG ने लिया जायजा, FSL टीम के साथ जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details