बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल - two dies in road accident in purnea

बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्णिया में ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By

Published : Feb 28, 2022, 8:39 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In Purnea) हो गया. डगरूआ थाना क्षेत्र में बरसोनी टोल प्लाजा के समीप बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दो बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Two Dies In Road Accident In Purnea) हो गई. वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में सड़क हादसाः तेज रफ्तार ने ली बैंककर्मी और किसान की जान

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बताते हैं कि अभय रंजन अपने दो साथियों के साथ बाइक से काम के सिलसिले में दालखोला से पूर्णिया की ओर आ रहा था. वहीं भूसा लदा ऑटो तेज रफ्तार में पूर्णिया से दालखोला की ओर जा रहा था. इसी दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र के बरसोनी टोल प्लाजा के समीप बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अभय रंजन और किशनगंज निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है.

जख्मी युवक का नाम मोहित कुमार है. जो पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर का रहने वाला है. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक अभय रंजन के परिजनों को मिली, वह मुजफ्फरपुर से पूर्णिया पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details