पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In Purnea) हो गया. डगरूआ थाना क्षेत्र में बरसोनी टोल प्लाजा के समीप बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दो बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Two Dies In Road Accident In Purnea) हो गई. वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में सड़क हादसाः तेज रफ्तार ने ली बैंककर्मी और किसान की जान
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बताते हैं कि अभय रंजन अपने दो साथियों के साथ बाइक से काम के सिलसिले में दालखोला से पूर्णिया की ओर आ रहा था. वहीं भूसा लदा ऑटो तेज रफ्तार में पूर्णिया से दालखोला की ओर जा रहा था. इसी दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र के बरसोनी टोल प्लाजा के समीप बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अभय रंजन और किशनगंज निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है.