पूर्णियाःबीते चौबीस घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना (Road Accident In Purnea) क्षेत्रों में हुए हादसे के दौरान चार लोगों की मौतहो गई. घटना के बाद परिवार और गांव में मायूसी छाई हुई है. वहीं पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक में मारा टक्कर, एक की मौत एक घायल
जानकारी के मुताबिक पहली घटना हरदा बाजार की है, जहां स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बुजुर्ग तारिणी पोद्दार बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना कसबा थाना के सुरचिया की है. जहां एक विक्षिप्त महिला पिंकी देवी ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. तीसरी घटना कसबा थाना के गढ़बनेली में हुई, जहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई.