बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, करीब 10 लोग गंभीर रुप से घायल

पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. इसी क्रम में जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर में करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

purnea
पूर्णिया

By

Published : Oct 25, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:50 AM IST

पूर्णिया:जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बालू चौक के पास ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसकी वजह से ऑटो में सवार एक ही परिवार के करीब 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. ऑटो सवार दुर्गा पूजा के अष्टमी की पूजा कर घर वापस मटवेली गांव लौट रहे थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया है.

भीषण सड़क हादसा
घायलों ने बताया मटबेली गांव से परिवार के सभी सदस्य ऑटो पर सवार होकर दुर्गा पूजा के अष्टमी का पूजा करने गए हुए थे. पूजा कर वापस लौटने के दौरान जैसे ही उठो लाल बालू चौक के पास पहुंचे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी और ऑटो में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल में 6 बच्चे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है.

ट्रक ड्राइवर फरार
वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details