पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोआ भटगामा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को मारी ठोकर मार (Road Accident In Purnea) दी. महिला की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वह बाजार से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:Nalanda News: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी
स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ा:जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोआ भटगामा गांव की रहने वाली थी. गांव के बाजार पर वह सामान खरीदने गयी थी. घर वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा होते देख स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक सवार को पकड़ लिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बाजार सामान लेने गयी थी मृतका:इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को अपने हिरासत में लिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मौत की खबर मिलते ही मृतका के परिजन भी पहुंच गए.मृतका का बेटा अकील ने बताया कि उसकी मां बाजार से सामान लेकर वापस घर लेने गयी थी. तभी गांव के लोगों ने घर आकर हादसे की जानकारी दी. पुलिस बाइक सवार के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.