बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल - मरंगा थाना क्षेत्र

घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची ट्रक को पकड़ थाने में ले आई. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चार थाने की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को बुलानी पड़ी.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jul 12, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:01 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित नेवालाल चौक पर एक बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्थिति को निंयत्रित किया.

ट्रक ने मारी सामने से ठोकर
घटना के बारे मे मृतक के भतीजे ने बताया उनके के चाचा विनय कुमार किशनगंज जिले के एक प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम किया करते थे. वे रविवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे. नेवालाल चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में सामने से ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखें रिपोर्ट

सड़क जाम कर किया विरोध-प्रदर्शन
हादसे के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर घंटो नारेबाजी करते रहे. वहीं कुछ उपद्रवियों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए और एक ट्रक में आग भी लगा दी. घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची ट्रक को पकड़ थाने में ले आई. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चार थाने की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को बुलानी पड़ी.

स्थानीय लोग शव को घटनास्थल से उठाने नहीं दे रहे थे और हादसा स्थल के पास एक पुलिस चौकी के साथ मुआवजे की मांग की. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details