पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित नेवालाल चौक पर एक बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्थिति को निंयत्रित किया.
ट्रक ने मारी सामने से ठोकर
घटना के बारे मे मृतक के भतीजे ने बताया उनके के चाचा विनय कुमार किशनगंज जिले के एक प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम किया करते थे. वे रविवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे. नेवालाल चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में सामने से ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.