पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में रौटा थाना क्षेत्र (Rauta police station) में बड़ा सड़क हादसाहुआ है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से 9 लोगों की मौत (Road Accident In Purnea) हो गई. गाड़ी में दस लोग सवार थे. सभी लोग किशनगंज के नुनिया गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद जो लोग गाड़ी में फंसे हुए थे, उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंःशादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा
स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौतःबताया जाता है कि घटना रौटा थाना क्षेत्र के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अनगढ़ के रल खपड़ा ताराबाड़ी से शादी का रिश्ता तय कर अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. तभी अचानक स्कॉर्पियो गड्ढे में जा गिरी. जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.