पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया शहर में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Purnea) हुआ है. कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घायल महिला का नाम जहाना बताया जा रहा है जो अररिया जिले के बैरगाछी की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें:घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय युवक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी चौक गुलाबबाग के समीप रात करीब 9 बजे अररिया की ओर से रही एक तेज रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया. इसके बाद वह कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.