पूर्णिया:जिले के वेलकम पॉइंट कहे जाने वाले कप्तान पुल स्थित अनाधिकृत डंपिंग जोन में जलाया जाने वाला कचरा अब स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि सड़क हादसों को दावत दे रहा है. धुंध और धुआं से उभरी जीरो विजिबिलिटी शहर के इस व्यस्ततम सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए हादसे का सबब बनता जा रहा है. शहर के एक हिस्से को दूसरे से जोड़ने वाला वेलकम पॉइंट अब 'वेस्ट वे' के बजाए 'रेड वे' बन गया है. इसके बावजूद निगम प्रशासन अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है.
सड़क हादसों को दावत दे रहा धुंध और धुआं
दरअसल, सर्द में सिरदर्द बनकर उभरी इस भीषण समस्या की इन की एक बड़ी वजह शहर में डंपिंग जोन का न होना है. जिसके चलते शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक कप्तानपुल रोड़ पर मौजूद अनाधिकृत डंपिंग जोन पर दिन रात कचरा जलाया जा रहा है. वहीं, सर्द में डंप कचरों से निकला यह धुआं कुहरे के साथ मिलाकर जीरो विजिबिलिटी की समस्या उत्पन्न कर रहा है. जिसके चलते आए दिन वाहन चालक छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, 24 एजेंडो पर होगी चर्चा
वेलकम प्वाइंट पर बनी रहती है जीरो विजिबिलिटी
वेलकम प्वाइंट कहा जाने वाला यह प्रमुख सड़क मार्ग शहर की एक चोर को दूसरे छोर से जो होता है. फिर चाहे वह रेलमार्ग के रास्ते किसी दूसरे राज्यों से आर रहे हों या फिर प्रदेश के दूसरे जिलों से. स्टेशन रोड होते हुए यही व प्रमुख मार्ग है से होकर शहर के दूसरे छोर जिला मुख्यालय और बस स्टैंड जा जा सकता है. यह मार्ग जिला मुख्यालय से स्टेशन रोड, बस स्टैंड रोड , शहर का प्रमुख सब्जी बाजार और फल मंडी खुशकीबाग, एशिया की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग मंडी सहित जीरो माइल को जोड़ता है. यही वजह है कि दिन हो या फिर रात वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर कभी नहीं रुकती है.