बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण पेड़ में बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - पूर्णिया में सड़क हादसा

पूर्णिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Dec 8, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:46 PM IST

पूर्णिया: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला के. हाट थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के पास का है. जहां तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय की माने तो घने कोहरे के कारण यह घटना घटी है.

भीषण सड़क हादसा
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर रात किसी ने थाने पर फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि पेड़ से टकरा जाने की वजह से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोहरे की वजह से घटी घटना
वहीं, स्थानीय लोग की माने तो सोमवार की देर रात काफी कोहरे थे. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं, बाइक की स्थिति देखकर साफ पता चलता है कि युवक के बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से यह घटना घटी है. युवक की उम्र लगभग 22 से 24 साल बतायी जा रही है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details