पूर्णिया:रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत शनिवार को पूर्णिया पहुंचे. यहां के लाइन बाजार स्थित रेणु उद्यान से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएए और एनरसी कानून के जरिए केंद्र सरकार पर देश बांटने का आरोप लगाया. वहीं, इस कानून को लेकर वे सीएम नीतीश कुमार को भी घेरते दिखे.
यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे रालोसपा सुप्रीमो
इस बाबत रेणु उद्यान स्थित सभा स्थल से रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दोहरे चरित्र वाला सीएम बताया. उन्होंने कहा कि सीएए कानून को पास कराने के लिए जितनी कसूरवार केंद्र सरकार है. उतनी ही जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों की मदद से पहले तो सीएए कानून को पास कराया और अब इसे बिहार में लागू न करने की बात कह कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसका खामियाजा बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू को सत्ता से बेदखल कर सिखाएगी.