बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत रालोसपा सुप्रीमो पहुंचे पूर्णिया - रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा

रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दोहरे चरित्र वाला सीएम बताया. उन्होंने कहा कि सीएए कानून को पास कराने के लिए जितनी कसूरवार केंद्र सरकार है. उतनी ही जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार हैं.

रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा
रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Dec 29, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 7:36 AM IST

पूर्णिया:रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत शनिवार को पूर्णिया पहुंचे. यहां के लाइन बाजार स्थित रेणु उद्यान से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएए और एनरसी कानून के जरिए केंद्र सरकार पर देश बांटने का आरोप लगाया. वहीं, इस कानून को लेकर वे सीएम नीतीश कुमार को भी घेरते दिखे.

यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे रालोसपा सुप्रीमो
इस बाबत रेणु उद्यान स्थित सभा स्थल से रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दोहरे चरित्र वाला सीएम बताया. उन्होंने कहा कि सीएए कानून को पास कराने के लिए जितनी कसूरवार केंद्र सरकार है. उतनी ही जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों की मदद से पहले तो सीएए कानून को पास कराया और अब इसे बिहार में लागू न करने की बात कह कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसका खामियाजा बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू को सत्ता से बेदखल कर सिखाएगी.

रालोसपा सुप्रीमो पंहुचे पूर्णिया

सीएए और एनआरसी को बताया देश के लिए खतरा
वहीं, इससे पहले उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही कानून देश को बांटने वाले हैं. जिससे देश में धार्मिक विभेद पैदा हो, जो देश को बर्बाद करने वाला साबित होगा. लिहाजा सीएए और एनआरसी का फर्क समझाने के साथ ही इसके दुष्परिणाम गिनाने के लिए उन्होंने समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की है.

रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा

रालोसपा समेत घटक दल के कई नेता रहे मौजूद
वहीं, रालोसपा सुप्रीमो के साथ पूर्णिया प्रमंडल से उनकी पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहें. इस बाबत उनकी इस सभा में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.



Last Updated : Dec 29, 2019, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details