बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: शिक्षा में सुधार को लेकर RLSP ने बनाई मानव श्रृंखला, किसान और मजदूर भी हुए शामिल - रालोसपा ने पूर्णिया में बनाई मानव श्रृंखला

रालोसपा नेताओं ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जिले के प्रखण्डों के सभी सरकारी विद्यालयों और शहर के चौक-चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाई गई है.

purnea
RLSP ने बनाई मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 24, 2020, 7:46 PM IST

पूर्णिया: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जिले में शिक्षा सुधार को लेकर जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाई गई. शहर के दो प्रमुख स्थानों पर बनाई गई मानव श्रृंखला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मजदूरों और किसानों ने भी हिस्सा लिया.

निरंजन कुशवाहा, रालोसपा नेता

किसानों और मजदूरों ने लिया हिस्सा
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से लेकर जिले के सभी प्रखण्डों में शिक्षा में सुधार को लेकर मनाव श्रृंखला बनाई. इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर रालोसपा कार्यकर्ता तख्तियां लिए श्रृंखला में खड़े दिखाई दिए. वहीं, शहर के दो प्रमुख स्थल समाहरणालय रोड़ और गुलाबबाग हाइवे पर रालोसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मानव कतार बनाई गई. इसमें शहर के व्यवसाई संघ, किसान और मजदूरों ने भी हिस्सा लिया.

शिक्षा में सुधार को लेकर RLSP ने बनाई मानव श्रृंखला

सभी स्कलों में बनाई मानव श्रृंखला
इस दौरान रालोसपा नेताओं ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जिले के प्रखण्डों के सभी सरकारी विद्यालयों और शहर के चौक-चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाई गई है. जिसका उद्देश्य बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के दावे करने वाली सरकार को सच से रूबरू कराना है. रालोसपा इस मानव कतार के जरिए सरकार को चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी, शिक्षा के गिरते स्तर से वाकिफ कराना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details