पूर्णिया:जिले में कल देर रात चावलव्यवसायी से रुपये छीनने दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं व्यवसायी के साथ बाइक पर सवार कर्मी को भी अपराधियों ने पैर में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना अररिया जिला के फुलकाहा बथनाहा मार्ग पर बालूगढ़ के पास कल हुई थी.
बाइक से गये थे बाइक
घटना की जानकारी देते हुए घायल राहुल ने बताया कि अमन गुप्ता जो चावल व्यवसायी हैं, हर एक रविवार को फारबिसगंज से अररिया जिले के फुलकाहा बथनाहा के समीप तकादा में जाते थे. कल भी राहुल और अमन दोनों बाइक से तकादा पर निकले हुए थे.
"तकादा कर जब वापस लौट रहे थे, तभी अररिया जिला के फुलकाहा बथनाहा सड़क मार्ग बालू गढ़ के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया और रुपये से भरा बैग छीनने लगे. जिसका हमने विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने अमन को पैर और सीने में गोली मार दी. वहीं मुझे पैर में गोली मारी. अमन गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई"- राहुल गुप्ता, घायल