पूर्णिया: जिले में ट्रैफिक नियमों को मुंह चिढ़ाने वाले बाइक चालकों को सबक सिखाने ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार आज खुद सड़क पर उतर गए. बिना हेलमेट के बाइक चालक और सीट बेल्ट एवं काले शीशे के लिए चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद पुलिसकर्मी कार्रवाई करते रहे. अइस दौरान दर्जनों बाइकों के चालान काटे गए.
पूर्णिया: रेगुलर वाहन चेकिंग अभियान में कटे दर्जनों बाइकों के चालान - Purnea latest news
यह अभियान गिरिजा मोड़ समेत समाहरणालय, कचहरी, बस स्टैंड, शहर के सबसे बड़े मार्केट भट्टा बाजार, लाइन बाजार, सदर अस्पताल जैसे दर्जनों महत्वपूर्ण लैंडमार्क को लिंक करने वाली शहर के सेंटर पॉइंट आर एन शॉव पर तकरीबन घण्टें भर चला.
शहर के कई जगहों पर चला अभियान
यह अभियान गिरिजा मोड़ समेत समाहरणालय, कचहरी, बस स्टैंड, शहर के सबसे बड़े मार्केट भट्टा बाजार, लाइन बाजार, सदर अस्पताल जैसे दर्जनों महत्वपूर्ण लैंडमार्क को लिंक करने वाले शहर के सेंटर पॉइंट आर एन शॉव पर तकरीबन घण्टे भर चला बिना हेलमेट लाइसेंस या पेपर के दर्जनों बाइक चालकों पर चालान काट कर कार्रवाई की गई. वहीं काले शीशे और बिना बेल्ट वाले वाहन चालकों को वार्निंग दी गयी. यह जांच अभियान शाम 5 बजे तक चला.
नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि यह एक दिन चलने वाली सघन वाहन अभियान नहीं बल्कि रेगुलर चलने वाली वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत है. यह अभियान अब रोज शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाई जाएगी. जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.