बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी की मौत

पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnia Sadar Hospital) भेज दिया है. वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार से अनुदान राशि की मांग की है.

registry office clerk Died In Road Accident At Purnea
registry office clerk Died In Road Accident At Purnea

By

Published : Nov 18, 2022, 4:46 PM IST

पूर्णिया:जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर एकट्रक की चपेट मेंआने से रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी की दर्दनाक मौत (Registry office clerk Died In Purnea ) हो गई. मृतक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के भादरा गांव निवासी मोहम्मद गयासुद्दीन के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह बाइक से अपने गांव से पूर्णिया आ रहे थे. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल

रजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी का करते थे काम:बताया जाता है कि मोहम्मद गयासुद्दीन जो पूर्णिया के रजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी का काम करते थे. रोज की तरह अपने गांव भदारा से बाइक से पूर्णिया रजिस्ट्री ऑफिस आ रहे थे जैसे ही nh31 पर चढ़े विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे गयासुद्दीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक से फरार हो गया.

मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल :वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिनका रो रो कर बुरा हाल था मृतक के परिजन का आरोप है कि एनएचएआई के द्वारा सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही एक लाइन से ही हो रही थी उसके बावजूद गाड़ियों की रफ्तार में कमी नहीं देखी गई. जिस वजह से यह हादसा हुआ सबसे बड़ी बात तो यह है कि एनएचएआई के द्वारा दोनों तरफ रिपेयरिंग का काम चल रहा था जबकि एक तरफ निर्माण होने के बाद दूसरी तरफ से निर्माण कार्य चालू करना चाहिए था मृतक के परिजन ने इस घटना का सीधा आरोप एनएचएआई के ऊपर लगाया.

ये भी पढ़ें-कैमूर में अनियंत्रित बोलेरो ने 2 लोगों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details