पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में हेलमेट जांच अभियान (Helmet checking campaign in Purnea) चलाया गया. परिवहन पदाधिकारी उमाशंकर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए बतौरा जुर्माना वसूला गया. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया. बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले बाइक सवार भागते दिखे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से सभी से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें:एक नारियल.. एक हथौड़ा और एक हेलमेट, मोतिहारी में दारोगा जी ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक
5 लाख रुपए की वसूली:वाहन जांच से बाइक सवारों में हड़कंप का माहौल देखने को मिला. कुछ युवा भागने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस की तैनाती में वह सफल नहीं हो पाए. हेलमेट ड्राइव के साथ-साथ परिवहन पदाधिकारी ने ट्रिपल लोडिंग और गाड़ी के कागजात भी चेक किए. जिन लोगों के पास कागजात नहीं थे और जो लोग ट्रिपल लोडिंग पर थे, उनसे भी जुर्माने की राशि वसूली गई. करीब 5 लाख रुपए की वसूली हुई है.