बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: AK-47 और 1200 जिंदा कारतूस बरामद होने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप - AK 47, Myanmar

पुलिस वाहन चेंकिग के दौरान एक गाड़ी से एक एके-47 और दो यूबीजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

एसपी विशाल शर्मा

By

Published : Feb 11, 2019, 1:19 PM IST

पूर्णिया: जिले में एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एके-47 सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं. सभी हथियार म्यांमार के निर्मित है. जिले में ऐसे हथियार मिलने से पुलिस आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस शराब को लेकर दालकोला चेकपोस्ट में सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से 600 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इन तीनों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

पटना हथियारों की खेप जा रही थी

पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उस गाड़ी में एक खुफिया कंपार्टमेंट बना है, उसमें और भी हथियार रखे हैं. पुलिस ने गाड़ी की सघन तलाशी की तो उसमें एक एके-47 और दो यूबीजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. तस्करों ने बताया कि ये हथियार पटना के किसी मुकेश और संतोष नाम के शख्स को हैंडओवर करना था.

एसपी विशाल शर्मा

किसी बड़ी घटना की आंशका

एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पकड़े गए हथियारों का जखीरा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचाई जा रही थी. इसका उद्भेदन दालकोला चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए तस्करों से हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details