बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही सील हुआ रामबाग, इसी इलाके में है सांसद आवास - जदयू कार्यालय

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोग ज्यादा पैनिक न हों, इसलिए डीएम राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने मोर्चा संभाला और रामबाग समेत शहर को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया है.

पूर्णिया
सील

By

Published : Apr 28, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 7:09 PM IST

पूर्णिया:सोमवार को जिले से कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिलते ही हड़कंप मच गया. हैरत की बात यह है कि कोरोना के कहर से अब तक अछूता रहा पहला संक्रमित मरीज जिला मुख्यालय से लगे रामबाग इलाके से ही मिला. इसी इलाके में एनडीए से सांसद संतोष कुशवाहा का घर और जदयू कार्यालय भी है.

इलाके से कोरोना का पहला केस मिलते ही रामबाग से लगे 3 किलोमीटर तक के रेडियस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

3 किलोमीटर तक का इलाका सील
रामबाग के सूर्य नारायण सिंह महाविद्यालय के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहीं से पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जिसकी वजह से यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. महाविद्यालय-रामबाग मुख्य द्वार पर पूर्णिया सदर अंचलाधिकारी समेत सदर थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा को तैनात किया गया है. रामबाग के 3 किलोमीटर तक के रेडियस पर पुलिस का भारी पहरा है. फिलहाल इस इलाके तक आने वाली 18 जगहों को सील करने की कवायद जारी है.

इसी इलाके में है सांसद आवास और जदयू कार्यालय
इस इलाके से महज चंद फासलों पर सांसद संतोष कुशवाहा का आवास और जदयू कार्यालय है. लिहाजा, यहां पहुंचने वाले रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. आने-जाने वाले हर एक सख्त से पूछताछ की जा रही है. जिला मुख्यालय तक आने वाली सभी सड़कों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाके को चिन्हित कर बैरिकेडिंग की जा रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप
दरअसल, जैसे ही कोरोना के पहले केस की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से हुई. इलाके में हड़कंप मच गया. लोग ज्यादा पैनिक न हो इसलिए डीएम राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने मोर्चा संभाला और रामबाग समेत शहर को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया. डीएम राहुल कुमार ने कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी देते हुए जनता और उनके प्रतिनिधियों के नाम वीडियो जारी कर लोगों को नहीं घबराने की अपील भी की है.

संक्रमित इलाका सील

मैदान में उतरे वॉर्ड सदस्य
इस बाबत रामबाग के वॉर्ड सदस्य ने बताया कि इलाके से कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों के बीच भय का माहौल है. जैसे ही लोगों को इस बात की सूचना मिली इलाके में हड़कंप मच गया. हालात को पैनिक होता देख वक्त रहते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. सभी से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहें ताकि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीता जा सके.

Last Updated : Apr 28, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details