पूर्णियाः जिले में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान की एक बेटी को राजस्थान के कोटा के एक परिवार ने गोद लिया है. कोटा की रहने वाली एक शिक्षिका ने उसे गोद लिया है, जिसे अपनाकर वो बहुत खुश है.
बेटे के बजाए बेटी को लिया गोद
कोटा शहर में रहने वाली फकरिसा का कहना है कि जिस समाज में बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है. बेटी पैदा होने पर सुनसान सड़कों पर फेंक दिया जाता है. ऐसे समाज को बदलने के लिए आगे बढ़कर अगर इस तरह के कदम उठाये जाएं, तो समाज की सोच बदल सकती है. यही वजह रही कि जब इन्हें मालूम हुआ कि बेटी गोद लेने के लिए इन्हें मीलों का फासला तय कर पूर्णिया आना होगा. इसके बावजूद फकरिसा और इनका परिवार बगैर किसी देरी के भट्टा बाजार स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान आ पहुंचा.