बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार रेल मंडल ने पशु तस्करी की खबर का किया खंडन, बताया तथ्यहीन व निराधार - पशुओं की ढुलाई

जारी प्रेस विज्ञप्ति में रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि पशुओं की ढुलाई के लिए यातायात रेलवे बोर्ड के प्रावधान के अनुसार ही किया जाता है. रेलवे बोर्ड के गाइडलाइन में दी गई सभी प्रक्रिया और दस्तावेज के सत्यापन के बाद ही इसकी स्वीकृति दी जाती है.

purnea
purnea

By

Published : Jan 12, 2021, 7:04 PM IST

पूर्णियाः मवेशी तस्करी से जुड़े मामले में कटिहार रेलवे प्रशासन की काफी किरकिरी हुई है. इसके तुरंत बाद कटिहार रेलवे के अपर रेल मंडल प्रबंधक ने पशु तस्करी से जुड़े एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खंडन किया है. कटिहार रेल मंडल ने खबर के खंडन को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

पशु तस्करी की खबर का खंडन
रेल मंडल की ओर से इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कटिहार डिवीजन के जलालगढ़ से मवेशी तस्करी का मामला बिल्कुल निराधार और तथ्यहीन है. इससे सम्बंधित कोई भी साक्ष्य अभी तक रेलवे को नहीं मिला है. अपर रेल मंडल प्रबंधक ने बताया कि जलालगढ़ से दंगतल और तंगला तक मवेशी की बुकिंग कटिहार मंडल के व्यापार विकास इकाई (बीडीयू) के जरिए अतिरिक्त राजस्व संग्रह करने की दिशा में जोड़ा गया एक पहल है.

प्रेस विज्ञप्ति
नियमों के तहत होती है पशुओं की ढुलाई
जारी प्रेस विज्ञप्ति में रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि पशुओं की ढुलाई के लिए यातायात रेलवे बोर्ड के प्रावधान के अनुसार ही किया जाता है. रेलवे बोर्ड के गाइडलाइन में दी गई सभी अपेक्षित प्रक्रिया और दस्तावेज के सत्यापन के बाद ही इसकी स्वीकृति दी जाती है. बोर्ड के पत्र में निर्धारित वार्ड स्टिक के अनुसार योग्य पशु चिकित्सक के जारी किए गए आवश्यक चिकित्सा प्रमाण पत्र देने के बाद राज्य के अधिकृत पदाधिकारी से एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाता है.
मवेशियों की अनुचित ढुलाई
रेलवे ने आम लोगों से अनुरोध किया कि मवेशियों की अनुचित ढुलाई की कोई भी जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना रेलवे को अवश्य दें. ऐसा करने पर रेलवे की तरफ से उस पर आवश्यक कारवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details