बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल कुमार बने पूर्णिया के नए DM, कार्यभार संभालते ही किया कई विभागों का औचक निरीक्षण - DM Rahul Kumar

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें काम करने का मौका मिला है. चीजों को समझने के बाद उनकी पहली कोशिश रहेगी कि वो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

राहुल कुमार, जिलाधिकारी

By

Published : Sep 2, 2019, 7:26 PM IST

पूर्णिया:अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर राहुल कुमार को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है. कार्यभार संभालते ही राहुल कुमार एक्शन में दिखे. कार्यकाल के पहले दिन ही उन्होंने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

केंद्रीय कारागार का निरीक्षण
पहले दिन के वर्किंग शेड्यूल के अनुसार जिलाधिकारी राहुल कुमार डीएम दफ्तर से सीधे केंद्रीय कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने वार्ड, मेडिकल वार्ड सहित अन्य प्रबंधों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, डीएम को देखते ही सेंट्रल जेल में मौजूद कर्मियों से लेकर कैदियों के बीच खलबली मच गई. हालांकि, इस दौरान स्थिती समान्य बनी रही.

राहुल कुमार, जिलाधिकारी

सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण
यहां से निकलकर डीएम ने सामान्य शाखा, राजस्व शाखा, मीटिंग हॉल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई दूसरे विभागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय आलाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

DM ने जताई खुशी
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें काम करने का मौका मिला है. चीजों को समझने के बाद उनकी पहली कोशिश रहेगी कि वो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details