पूर्णिया:अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर राहुल कुमार को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है. कार्यभार संभालते ही राहुल कुमार एक्शन में दिखे. कार्यकाल के पहले दिन ही उन्होंने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
केंद्रीय कारागार का निरीक्षण
पहले दिन के वर्किंग शेड्यूल के अनुसार जिलाधिकारी राहुल कुमार डीएम दफ्तर से सीधे केंद्रीय कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने वार्ड, मेडिकल वार्ड सहित अन्य प्रबंधों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, डीएम को देखते ही सेंट्रल जेल में मौजूद कर्मियों से लेकर कैदियों के बीच खलबली मच गई. हालांकि, इस दौरान स्थिती समान्य बनी रही.