पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत माधोपारा से चोरी की घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पूर्णिया में दिनदहाड़े भीषण चोरी, लाखों का सामान लेकर चोर हुए फरार - चोर हुए फरार
जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त घर में कोई भी नहीं था. जानकारी के अनुसार, मो.इस्लाम नामक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त घर में कोई भी नहीं था. जानकारी के अनुसार, मो.इस्लाम नामक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लॉकर में रखे 6-7 लाख के गहने, 60 हजार रुपये सहित कई महंगे साड़ियों पर अपना हाथ साफ कर भाग गए.
पीड़ित मो.इस्लाम ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे अपनी क्लीनिक के लिए निकले थे. इसके बाद तकरीबन दोपहर 2 बजे इनके बेटे और बहू घर लौटे. तो देखा की घर के अंदर रखे समान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस घटना के मास्टरमाइंड को पकड़ने की बात कह रही है.