पूर्णिया: शहर के सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ स्थित अब्दुल्ला नगर रेड लाइट एरिया में चल रहे देह व्यापार के धंधे का विरोध करना मोहम्मद चांद को भारी पड़ गया. देह व्यपार का धंधा चलाने वाले आकाओं ने स्थानीय मोहम्मद चांद की आवाज दबाने के लिए पहले तो उसकी अंधाधुंध पिटाई कर दी. जब इतने से भी मन नहीं भरा, तो युवक को जबरन पकड़कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया.
पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार
समूचे मामला जब मीडिया में आया तो प्रशासन की नींद खुली. आनन-फानन में सदर थाने की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब्दुल्ला नगर पहुंची. समूचे मामले को लेकर पीड़ित युवक ने सदर थाना में घटना की लिखित शिकायत कर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- बगहा: संस्कृत विद्यालय खंडहर में तब्दील, सरकार नहीं दे रही ध्यान
घटना को लेकर लोगों में भारी नाराजगी
युवक की पिटाई को लेकर स्थानीयों लोगों में भी काफी आक्रोश है. इसे लेकर दर्जनों की संख्या में महिलाओं व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बाबत समूचे प्रकरण से नाराज लोगों ने कहा कि इस तरह के धंधों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाना चाहिए. देह व्यापार के कारण आये दिन स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.