पूर्णियाःजिले में एक निजी संस्था ने 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई पहल की. इस संस्था की ओर से वैसे बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई, जिनके माता-पिता अपने बच्चों को पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ है. वहीं, बच्चों ने भी इस पहल से अपनी मंजिल को पाने की खुशी का इजहार किया.
निजी संस्था ने गणतंत्र दिवस पर की नई पहल
इस संस्था ने 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वैसे बच्चों के सपने पूरे करने के लिए आगे आये, जिनके माता-पिता पैसों के अभाव में अपने होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ थे. इस संस्था की ओर से रविवार को 30 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया गया. ये संस्था वैसे लोगों को खोज निकालते है, जिनकी मासिक आमदनी कम है और वे अपने बच्चों के पढ़ाई का सपना पूरा करने में असमर्थ होते हैं. जिस वजह से बच्चों में काबिलियत रहते हुए भी उन्हें निराशा हाथ लगती है.