बिहार

bihar

ETV Bharat / state

71वें गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया की निजी संस्था की नई पहल, गरीब बच्चों को दिया स्कॉलरशिप - bihar news

इस संस्था ने 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वैसे बच्चों के सपने पूरे करने के लिए आगे आये, जिनके माता-पिता पैसे के आभाव में अपने होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ थे. इस संस्था की ओर से रविवार को 30 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया गया.

purnia
purnia

By

Published : Jan 26, 2020, 8:54 PM IST

पूर्णियाःजिले में एक निजी संस्था ने 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई पहल की. इस संस्था की ओर से वैसे बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई, जिनके माता-पिता अपने बच्चों को पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ है. वहीं, बच्चों ने भी इस पहल से अपनी मंजिल को पाने की खुशी का इजहार किया.

निजी संस्था ने गणतंत्र दिवस पर की नई पहल
इस संस्था ने 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वैसे बच्चों के सपने पूरे करने के लिए आगे आये, जिनके माता-पिता पैसों के अभाव में अपने होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ थे. इस संस्था की ओर से रविवार को 30 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया गया. ये संस्था वैसे लोगों को खोज निकालते है, जिनकी मासिक आमदनी कम है और वे अपने बच्चों के पढ़ाई का सपना पूरा करने में असमर्थ होते हैं. जिस वजह से बच्चों में काबिलियत रहते हुए भी उन्हें निराशा हाथ लगती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटना: पद्मश्री से नवाजे गए विमल जैन, जरूरतमंदों की सेवा कर कमाया नाम

30 को स्कॉलरशिप का मिला सर्टिफिकेट
इस संस्था का मकसद है कि पूरे देश मे इनके ओर से होनहार बच्चों तक इनकी मदद पहुंच सके. जिससे बच्चों का सपना तो पूरा हो ही. साथ में उनके माता-पिता का सपना भी पूरा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details