पूर्णियाः हाट थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस अधिकारी बन ट्रक चालक से ठगी का मामला सामने आया है. मुखबिर से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मोहमद खुर्शीद खुद को कभी दारोगा तो कभी जीएसटी पदाधिकारी बताकर लोगों को ठगने का काम करता था.
फर्जी दारोगा बनकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाला मोहमद खुर्शीद के गिरोह में 8 से 10 लोग हैं. मोहमद खुर्शीद इन्ही लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था. गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर है. आरोपी ने पिछले दिनों एक ट्रक ड्राइवर से 38 हजार रुपये की ठगी की थी.