बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा, लाखों रुपये की ठगी मामले में आरोपी - truck driver

पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लोगों को ठगने का काम करता था.

फर्जी दारोगा

By

Published : Mar 9, 2019, 7:03 PM IST

पूर्णियाः हाट थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस अधिकारी बन ट्रक चालक से ठगी का मामला सामने आया है. मुखबिर से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मोहमद खुर्शीद खुद को कभी दारोगा तो कभी जीएसटी पदाधिकारी बताकर लोगों को ठगने का काम करता था.

फर्जी दारोगा बनकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाला मोहमद खुर्शीद के गिरोह में 8 से 10 लोग हैं. मोहमद खुर्शीद इन्ही लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था. गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर है. आरोपी ने पिछले दिनों एक ट्रक ड्राइवर से 38 हजार रुपये की ठगी की थी.

मामले की जानकारी देता पीड़ित

पहले भी जा चुका है जेल

ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि मोहमद खुर्शीद ने फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर किसी से 20 हजार रुपये तो किसी से 50 हजार रुपये की ठगी की है. खुर्शीद इसी तरह के मामले में दो बार जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद फिर से वह सक्रिय हो घटना को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details