बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव का सवाल सुन भड़के विधायक, बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़ - भाजपा विधायक के बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़

कोरोना काल में गायब रहे विधायक को एक महादलित युवक का सवाल पूछना इतना नागवार गुजरा की न सिर्फ उनके बॉडीगार्ड गार्ड ने महादलित से बदतमीजी की बल्कि थप्पड़ भी जड़ दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

भाजपा विधायक के बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़
भाजपा विधायक के बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़

By

Published : May 31, 2021, 2:31 PM IST

पूर्णिया: बीजेपी विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड पर मन की बात कार्यक्रम के बाद एक युवक को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि भाजपाविधायक गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास लोगों को मन की बातकार्यक्रम का प्रसारण सुनाने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद यहां एक युवक ने मोहल्ले की समस्या के बारे में बताया जिसके विधायक के गार्ड ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: उप मुखिया पर दबंगों का जान लेवा हमला, पत्नी ने लगाई सुरक्षा की गुहार

जल जमाव के सवाल पर थप्पड़
बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी अनिल राम ने विधायक से बारिश में जलजमाव से जुड़ी परेशानी और सड़क व नाले को लेकर सवाल पूछ लिया. इससे विधायक गुस्सा हो गए. विधायक व स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी होने लगी. सवाल पूछने पर विधायक के गार्ड ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. गार्ड को डांट पिलाने के बजाए विधायक विजय खेमका युवक पर ही झल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें :पूर्णियाः 'मुर्गी' का पीछा करते हुए दूसरे जिले में घुसी पुलिस, फिर देखें क्या हुआ...

ग्रामीणों ने सीएम से शिकायत की कही बात
यह देख स्थानीय महादलित भड़क गए और हंगामा करने लगे. लोगों को भड़कते देख विधायक विजय खेमका गाड़ी में बैठकर चले गए. महादलितों ने बताया कि वे हमेशा रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते रहते हैं. महादलितों ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है. घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details