पूर्णिया:जिले में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास(YAAS CYCLONE) का असर दिख रहा है. बुधवार देर रात से यास ने जिले में जोरदार इंट्री मारी. रात से तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, तेज हवाओं व बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव व बिजली गुल होने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में तूफान 'यास': प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कहा- घर से न निकलें लोग
रात दो बजे से हो रही बारिश
देर रात 2 बजे से जहां तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. सुबह से ही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. तेज बारिश के बाद तापमान में करीब 13 डिग्री की गिरावट आयी है.
गुरुवार व शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT PURNEA) ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट, 27 और 28 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 30- 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. इस लिए विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
'वायुमंडल का लागातार दवाब घट रहा था. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान यास के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तीन चार दिनों में मौसम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के द्वारा पहले ही 25 से 28 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार और शुक्रवार को जिले में तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश की संभावना है'.- वीरेन्द्र कुमार झा, पूर्णिया मौसम केंद्र