बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होटल के कमरे में हो रही थी हाथी दांत की तस्करी, छापेमारी में रंगेहाथ धरे गए 5 तस्कर

पूर्णिया में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर 16 किलो से अधिक वजन के हाथी दांत बरामद किया है. पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

हाथी दांत के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
हाथी दांत के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 11:10 PM IST

पूर्णिया:वन विभाग (Forest Department) को एक बड़ी सफलता मिली है. विभाग के लोगों ने एक हाथी दांत (Tusk) के साथ पांच तस्करों (Five Smugglers) को पकड़ लिया. वन विभाग के अधिकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर इन तस्करों को बस स्टैंड (Bus Stand) स्थित हीरा होटल से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-सारण में शौच करने गयी महिला को हथियार के बल पर उठा ले गये बदमाश

छापेमारी में जहां 16 किलोग्राम का हाथी दांत मिला. वहीं पांच लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार लोगों में कटिहार निवासी अमन कुमार तथा अमित कुमार के अलावा मधेपुरा सिंघेश्वर के रहने वाले दिनेश गिरी के साथ-साथ पूर्णिया चंपानगर निवासी विजय कुमार एवं प्रदीप कुमार को तस्करी के आरोप में दबोचा गया है.

देखें वीडियो.

इन तस्करों के साथ-साथ एक कार को भी वन विभाग ने जब्त कर लिया है. इन तस्करों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-असम: वनकर्मियों और तस्करों के बीच गोलीबारी में हाथी की मौत

'सूचना मिली कि कुछ तस्कर हाथी दांत की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर उन लोगों ने टैक्सी स्टैंड के पास हीरा होटल में छापामारी किया. वहां एक कार में 16 किलो 100 ग्राम वजन का हाथी का दांत बरामद हुआ. मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तस्करों ने बताया कि पिंकू झा नाम के व्यक्ति ने उन्हें हाथी दांत दिया था.' :भास्कर चंद्र भारती, डीएफओ

उन्होंने बताया कि ये लोग चंपानगर से हाथी का दांत लेकर आ रहे थे. पूर्णिया में ही एक तस्कर उन लोगों से हाथी दांत खरीदने के लिए आने वाला था. इसी बीच पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Motihari News:सरकारी जमीन पर लगे हरे पेड़ों को काटकर बेचने का मामला, वन विभाग ने शिकायतकर्ता को ही कर दिया नामजद

उनके अन्य लिंक की भी तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम की माने तो जल्द से जल्द तस्करों से जुड़े सारे लिंक ढूंढ निकाले जाएंगे. वहीं गिरफ्तार तस्कर विजय कुमार ने बताया कि पिंकू झा ने इन लोगों को हाथी दांत देकर पटना पहुंचाने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना से मुंगेर तक गंगा का तांडव, निचले इलाकों में कहर ढा रहा बाढ़ का पानी

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर आर-पार के मूड में RJD, शनिवार को केंद्र के खिलाफ हुंकार भरेंगे तेजस्वी

Last Updated : Aug 6, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details