बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी हाथों की मेहंदी की लाली भी कम नहीं हुई, उजड़ गया मांग का सिंदूर - newly married widow

तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही (speeding and negligence of driver) ने एक नवविवाहिता की जिंदगी उजाड़ दी. राखी देवी के हाथों की मेहंदी की लाली अभी कम भी नहीं हुई थी कि मांग का सिंदूर उजड़ गया. तीन माह पहले ही पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक गांव के अरविंद के साथ राखी की शादी हुई थी. अरविंद भाई के साथ बाजार जा रहा था तभी वह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत (died during treatment) हो गई.

अरविंद के शव के साथ शोकाकुल परिजन
अरविंद के शव के साथ शोकाकुल परिजन

By

Published : Jul 23, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 3:26 PM IST

पूर्णिया: तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही (speeding and negligence of driver) के कारण अक्सर दूसरे लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती है. राखी देवी को नहीं पता था कि उसके हाथों की मेहंदी की लाली खत्म होने के पहले उसका सुहाग उजड़ जाएगा. राखी देवी की शादी के अभी तीन माह ही हुए थे तभी सड़क हादसे में उसके पति अरविंद की मौत हो गई(death in road accident). अरविंद बाइक से अपने भाई के साथ घर से जानकीनगर बाजार के लिए निकला था. विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से अरविंद बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- बेटे की बारात लेकर जा रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, बिना शादी किए लौटा दूल्हा

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वाले अरविंद को देखने के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. अरविंद के घर के पड़ोस के लोग भी यही चर्चा कर रहे हैं कि बेचारी राखी का अब क्या होगा ? घर में राखी पति की मौत की खबर सुनकर बेहोश पड़ी है. अरविंद के साथ बाइक पर सवार उसके भाई नीतीश को हल्की चोट लगी है.

घटना की जानकारी पाकर स्थानीय थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर अरविंद के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. अरविंद के भाई नीतीश का कहना है कि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ है, वह उसी गांव का है. पुलिस ने भी ट्रैक्टर को अपने कब्जे में नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें :- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, परिवार में मातम का माहौल

Last Updated : Jul 23, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details