बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया सूबे का 17वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बना

पूर्णिया सूबे का 17 वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. जिला तंबाकू नियंत्रण समंवय समिति की बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसकी औपचारिक घोषणा की है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Sep 3, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:28 PM IST

पूर्णिया: राज्य का 17 वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. जिला तंबाकू नियंत्रण समंवय समिति की बैठक में जिलाधिकारी पूर्णिया राहुल कुमार ने इसकी औपचारिक घोषणा की. अब पूर्णिया को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा.

पूर्णिया धूम्रपान मुक्त जिला बना.

धूम्रपान के सेवन से बचें
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया सूबे का 17 वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू से तैयार होने वाले सभी पदार्थो जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, हुक्का से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है. इसका सेवन ना करें. जिससे उनकी जिंदगी तो बचेगी साथ-साथ उनका परिवार खुशहाल भी दिखेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

धूम्रपान के सेवन पर देने होगा जुर्माना
जिलाधिकारी ने कहा जिस तरह अभी के समय में कोविड-19 से हम सभी लड़ रहे हैं. उसी प्रकार हमें तंबाकू को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़नी होगी. वहीं धूम्रपान करते पकड़े गए लोगों पर जुर्माना के रूप में ₹200 की राशि वसूली जाएगी. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान दण्डनीय अपराध है. वहीं पूर्णिया के उप विकास आयुक्त के निगरानी टीम गठित की गई है. उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा.

कुछ मददगार नुस्खे

धूम्रपान नियंत्रण पर कार्रवाई
अगर इसी तरह प्रशासन धूम्रपान नियंत्रण पर कार्रवाई करें तो आज की युवा पीढ़ी को नशीली सेवन से बचाया जा सकता है. आने वाले समय में इसका सेवन नहीं करने से लोग स्वस्थ्य और खुशहाल रहेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details