पूर्णिया: राज्य का 17 वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. जिला तंबाकू नियंत्रण समंवय समिति की बैठक में जिलाधिकारी पूर्णिया राहुल कुमार ने इसकी औपचारिक घोषणा की. अब पूर्णिया को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा.
धूम्रपान के सेवन से बचें
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया सूबे का 17 वां और प्रमंडल का दूसरा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू से तैयार होने वाले सभी पदार्थो जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, हुक्का से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है. इसका सेवन ना करें. जिससे उनकी जिंदगी तो बचेगी साथ-साथ उनका परिवार खुशहाल भी दिखेगा.