बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वकीलों की परेशानियां होंगी दूर, तपती गर्मी से राहत के लिए सांसद ने कराया भवन का निर्माण - भवन निर्माण

जिले में स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा ने वकीलों के लिए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर वकीलों ने सांसद महोदय का धन्यवाद किया. भीषण गर्मी में अब वकीलों को खुले आसमान में बैठकर काम नहीं करने होंगे.

खुशी जाहिर करते अधिवक्तागण

By

Published : Jul 2, 2019, 3:07 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया जिले में अधिवक्ताओं को सौगात देते हुए स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा ने भवन का उदघाटन किया. बीते कई सालों से जिले के अधिवक्ताओं की ओर से इसकी मांग की जा रही थी. इस भवन से जिलेभर के सैकड़ों अधिवक्ता अब मौसम की मार से बचेंगे.

अधिवक्ताओं की मांगे हुई पूरी
प्रैक्टिस के बाद अधिवक्ता बार लाइब्रेरी परिसर में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर थे. जिससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. सांसद संतोष कुशवाहा ने वकीलों की इस परेशानी को देखते हुए भवन निर्माण करवाया. जिससे वकीलों में खुशी देखी जा रही है. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत हुए इस निर्माण में कुल लागत 15 लाख रूपये बताई गयी है. उदघाटन समारोह के मौके पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक तौर पर स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा को धन्यवाद किया।

स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा
हाई कोर्ट बेंच की उठी मांग
उदघाटन समारोह के दौरान जिलेभर के अधिवक्ताओं ने सांसद से हाई कोर्ट बेंच की मांग को संसद में उठाने का आग्रह किया. स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा ने भी माना कि यहां हाईकोर्ट की बेंच की आवश्यकता है. उनका कहना है कि पटना से पूर्णिया की दूरी 350 किलोमीटर से भी अधिक है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में यहां हाई कोर्ट बेंच की मांग बिल्कुल जायज है. उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने का भरोसा दिया. इसके अलावा सुविधाओं के विस्तार की बात की भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details